विनेश फोगाट ने 50 किग्रा. वर्ग (फ्री-स्टाइल) में जीता गोल्ड

punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 01:39 PM (IST)

जालन्धर : भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कॉमनवैल्थ गेम्स की 50 किग्रा. वर्ग (फ्री-स्टाइल) में भारत को 23वां गोल्ड जीतकर दे दिया है। फोगाट का फाइनल में मुकाबला कनाडा की जैसिका मैकडोनल्ड से थो। फोगाट पहले ही मिनट से जैसिका पर ताबड़तोड़ हमले किए। फोगाट ने जैसिका को कंधों से ऊपर उछालकर फेंका और अपनी लीड 4-0 कर ली। इसके बाद एक बार फिर जैसिका की टांग पकड़ फोगाट ने उन्हें घुमाकर जमीन के बल ला दिया। 

फोगाट मैच में पूरी तरह हावी होती नजर आ रही थी। लेकिन तभी जैसिका ने भी वापसी करते हुए अंक बनाने की कोशिश की। इस दौरान जैसिका अंपायर के कुछ फैसले से असहमत भी दिखी। वीडियो रैफरल में जैसिका का दावा गलत पाया गया। पहला राउंड खत्म होने तक फोगाट 10-3 से आगे हो गई थी। दूसरे राउंड में फिर से फोगाट भारी पड़ती नजर आई। फोगाट के दांव के आगे जैसिका बेबस नजर आई। लीड 13-3 होते ही रैफरी ने विनेश फोगाट को विजेता घोषित कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News