विनोद कांबुली ने सुनाया भावुक किस्सा- कैसे उस दिन उनकी पूरी जिंदगी बदल गई

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 07:21 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी मां से जुड़ा एक भावुक किस्सा शेयर किया है कि कैसे वह मां से किया एक वादा पूरा नहीं कर पाए थे। कांबली तब रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबला खेल रहे थे जब उनको मां के निधन की खबर मिली। विनोद कांबली ने कहा कि मुझे आज भी याद है कि जब मेरी मां का निधन हुआ था, तब मैं रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच खेल रहा था और मुझे रात को पता चला कि मेरी मां अब इस दुनिया में नहीं रहीं। 

 

कांबली बोले- जब मैंने आखिरी बार अपनी मां से बात की थी, तो मैंने उनसे कहा था कि मैं इस मैच के बाद आपसे मिलने आऊंगा। उनकी मौत के बाद मैं अगली सुबह वहां पहुंचा और मैं बस वहीं रो रहा था। फिर मेरे पिता मेरे पास आए और कहा कि यह मम्मी का सपना था कि तुम वह मैच खेलो। फिर मैं वापस गया और वह मैच खेला और जब भी मैं बाउंड्री लगा रहा था और 2-2 रन ले रहा था, तो मेरी आंखों से आंसू निकल रहे थे।

 

यह भी पढ़ें:- SRH Intra squad Match : ईशान किशन का 16 गेंदों पर अर्धशतक, अभिषेक भी हुए गर्म

 

विनोद कांबली इस समय गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। शराब से जुड़ी समस्याओं और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे 52 वर्षीय कांबली को हाल ही में उनकी हालत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, रिपोर्ट्स बताती हैं कि वह ठीक होने की राह पर हैं। उन्हें पहली बार 2013 में दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद से ही उनके स्वास्थ्य से जुड़ी कई परेशानियां शुरू हो गई थीं। वे डिप्रेशन और शराब से जुड़ी समस्याओं के बारे में भी खुलकर बात करते रहे हैं, जिससे उनकी सेहत पर और बुरा असर पड़ा है।


कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे मुकाबले खेले। उनकी शुरूआत बेहद अच्छी थी लेकिन वह इसे निरंतरता में बदल नहीं सके। टीम इंडिया से बाहर रहने के बावजूद उन्होंने प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए क्रिकेट नहीं छोड़ा। प्रथम श्रेणी में उनके नाम पर 129 मैचों में 9965 रन रहे। जिसमें 35 शतक शामिल हैं। इसी तरह 221 लिस्ट ए मैचों में वह 41 की औसत से 11 शतक के साथ 6476 रन बनाने में सफल रहे। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में लगातार दो दोहरे शतक लगाने का अनोखा रिकॉर्ड भी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News