विराट कोहली ने वनडे में बनाए सबसे तेज 12 हजार रन, इन दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 10:35 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। कोहली अब वनडे में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसी के साथ ही उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और रिकी पांटिंग जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। 

कैनबरा के मनुका ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच के दौरान ओपनर शिखर धवन के छठे ओवर में आउट होने के बाद कोहली मैदान में उतरे। कोहली को इस रिकार्ड को बनाने के लिए 23 रन की जरूरत थी और 12.1 ओवर में सीन एबॉट की गेंद पर एक रन लेते हुए उन्होंने 12 हजार रन पूरे किए। इस कीर्तिमान को हासिल करने के लिए कोहली ने 242 इनिंग्स ली जोकि अब तक सबसे कम हैं। वहीं सचिन ने वनडे में 12 हजार रन पूरे करने के लिए 300 इनिंग्स खेली थी। 

वनडे में सबसे कम इनिंग्स में 12 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी 

242 विराट कोहली (भारत)
300 सचिन तेंदुलकर (भारत)
314 रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
336 कुमार संगकारा (श्रीलंका)
379 सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)
399 महिला जयवर्धने (श्रीलंका) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News