नेतृत्व करने के लिए विराट कोहली को कप्तानी की जरूरत नहीं : RCB निदेशक मो बोबट
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 06:54 PM (IST)

बेंगलुरू : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के टीम निदेशक मो बोबट का मानना है कि विराट कोहली को अगुआई के लिए ‘कप्तानी' की आवश्यकता नहीं है क्योंकि उनमें नेतृत्व करने की स्वाभाविक प्रवृत्ति है और इससे नए कप्तान रजत पाटीदार को फायदा होगा। पाटीदार को बृहस्पतिवार को आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी का नया कप्तान नियुक्त किया गया।
बोबट ने कहा, ‘विराट एक विकल्प था (कप्तानी के लिए)। मुझे पता है कि पहली बार में प्रशंसक संभवत: विराट की ओर झुकते। लेकिन विराट के संदर्भ में मेरे कहना यह था कि नेतृत्व करने के लिए विराट को कप्तानी की जरूरत नहीं है।' उन्होंने कहा, ‘जैसा कि हम सभी ने देखा है कि नेतृत्व करना उनकी सबसे मजबूत प्रवृत्तियों में से एक है। मुझे लगता है कि यह उनके अंदर स्वाभाविक रूप से आता है। वह हर परिस्थिति में नेतृत्व करते हैं। लेकिन हमने रजत के लिए भी बहुत प्यार देखा है।'
इंग्लैंड के पूर्व हाई परफोर्मेंस कोच ने कहा कि कोहली ने अपने प्रदर्शन से हमेशा मैदान पर एक मिसाल कायम की है। बोबट ने कहा, ‘वह एक उदाहरण के साथ नेतृत्व करते हैं। पिछले साल उन्होंने जितने रन बनाए और जिस स्ट्राइक रेट से रन बनाए वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण था। मैदान में हर कोई जानता है कि उनके कारण उन्हें अपने स्तर के शीर्ष पर रहना होगा।'
बोबट ने कहा कि पाटीदार के लिए कोहली से सीखने का यह एक शानदार अवसर है। उन्होंने कहा, ‘वह एक उदाहरण हैं। (मुख्य कोच) एंडी (फ्लावर) और मैं उन पर काफी निर्भर हैं। (पूर्व कप्तान) फाफ (डु प्लेसी) ने उन पर काफी भरोसा किया था। हमें पूरा यकीन है कि रजत भी उन पर काफी भरोसा करेंगे।' बोबट ने कहा कि कोहली ने पाटीदार को कप्तान नियुक्त करने के फैसले का पूरा समर्थन किया है।