जो रूट की मैजिक ट्रिक करने में फेल हुए Virat Kohli, ऐसे दिया रिएक्शन; Video
punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2022 - 09:54 PM (IST)

खेल डैस्क : इंगलैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया लीसेस्टरशायर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेल रही है। इस दौरान भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली इंगलैंड के बल्लेबाज जो रूट की एक ट्रिक करते हुए नजर आए। न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज के दौरान रूट को अपने बल्ले को ग्राऊंड पर सीधा टिकाते हुए देखा गया था। फैंस ने इसे रूट की मैजिक ट्रिक का नाम दिया था। कोहली ने प्रैक्टिस मैच के दौरान कुछ ऐसा ही करना का प्रयास किया लेकिन वह इस ट्रिक को करने में फेल हो गए। उनसे बल्ला ग्राऊंड पर बैलेंस नहीं हुआ। घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैंस ने इसपर जमकर मजे लिए।
@imVkohli trying to balance his bat on England pitches, like Root? ??Who noticed? ?? pic.twitter.com/6VrdWJxkoV
— Sandeep ?? (@Sandeep_Bhaiya_) June 23, 2022
प्रैक्टिस मैच की बात करें तो तेज पिच पर एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाज लडख़ड़ाते हुए दिखे। टॉप क्रम पर कप्तान रोहित शर्मा 25, शुभमन गिल 21 तो हनुमा विहारी 3 रन बनाकर आऊट हो गए। श्रेयस अय्यर तो खाता भी नहीं खोल पाए। कोहली के 33 रनों के अलावा जडेजा ने 13 रनों का योगदान दिया। अकेले श्रीकर भरत क्रीज पर डटे रहे। उन्होंने अर्धशतक लगाया। उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने छोटी-छोटी पारियां खेलकर उनका साथ दिया। लीसेस्टर के गेंदबाज रोमन वॉल्कर पांच विकेट लेने में सफल रहे।