पहला टेस्ट 4 से, इतनी बार इंगलैंड के खिलाफ टॉप स्कोरर रहे हैं विराट कोहली

punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 10:25 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय टीम नॉटिंघम में इंगलैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चार अगस्त से खेलेगी। टीम इंडिया नॉटिंघम के लिए रवाना हो चुकी हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस की नजरें विराट कोहली पर आ टिकी हैं। कोहली का इंगलैंड दौरे पर प्रदर्शन नपातुला रहा हैं लेकिन अगर इंगलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा बार टॉप स्कोरर रहने की बात हो तो उनका नाम एक विशेष लिस्ट में आता है। वैसे स्मिथ इंगलैंड के खिलाफ 14 बार अपनी टीम की ओर से टॉप पर रह चुके हैं। जबकि विराट कोहली 11 बार ऐसा कर चुके हैं। देखें लिस्ट

एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सबसे अधिक स्कोरिंग (टेस्ट)
14 : स्टीवन स्मिथ बनाम इंग्लैंड
12 : जो रूट बनाम ऑस्ट्रेलिया
11 : चेतेश्वर पुजारा बनाम ऑस्ट्रेलिया
11 : स्टीवन स्मिथ बनाम भारत
11 : विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया
11 : विराट कोहली बनाम इंग्लैंड*
10 : डेविड वार्नर बनाम इंग्लैंड
10 : जो रूट बनाम भारत

विराट कोहली की साल दर साल टेस्ट औसत
2011 से 52.0
2012 से 54.0
2013 से 54.6
2014 से 54.4
2015 से 56.4
2016 से 59.1
2017 से 54.7
2018 से 48.5
2019 से 41.6
2020 से 24.6
2021 से 28.6


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News