छा गए कोहली, शतक लगाकर सचिन आैर गावस्कर का तोड़ा खास रिकाॅर्ड

punjabkesari.in Sunday, Dec 16, 2018 - 12:43 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच मे विराट कोहली ने ऐतिहासिक रिकाॅर्ड बना दिया है। खेल के तीसरे दिन रविवार को कोहली ने करियर का अपना 25वां टेस्ट शतक लगाया। इसी के साथ हमेशा की तरह विश्व क्रिकेट के कई कीर्तिमान भी कोहली ने अपने नाम कर लिए है। भारतीय कप्तान कोहली ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जड़ते हुए टीम को संभालने का काम किया। 26 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के पर्थ मैदान पर कोई भारतीय बल्लेबाज ने शतक लगाने में कामयाबी पाई है।
PunjabKesari
किंग कोहली ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 25 शतक पूरा करने वाले बल्लेबाज भी बन गए है। ब्रैडमैन ने 70 साल पहले महज 68 पारियों में 25 शतक पूरे करने का कीर्तिमान रचा था। विराट ने 127 पारियों में अपने 25 शतक पूरा किया।
PunjabKesari
सबसे कम पारियों में 25 टेस्ट शतक बनाने के मामले में विराट ने सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों को पछाड़ा दिया। सचिन को यह उपलब्धि हासिल करने में जहां 130 पारियों का इंतजार करना पड़ा था, वहीं गावस्कर ने अपनी 138वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी।

सबसे तेज 25 टेस्ट शतक

1. डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) 68 पारियां
2. विराट कोहली (भारत) 127 पारियां
3. सचिन तेंदुलकर (भारत) 130 पारियां
4. सुनील गावस्कर (भारत) 138 पारियां
5. मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) 139 पारियां
6. गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज) 147 पारियां
7. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका)  155 पारियां
8.रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 156 पारियां

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News