एशिया कप से पहले नए हेयरस्टाइल के साथ दिखे Virat Kohli, शेयर की पोस्ट

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 08:19 PM (IST)

खेल डैस्क : एशिया कप 2023 (Asia cup 2023) से पहले भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का नया हेयरस्टाइल सोशल मीडिया पर दिल जीत रहा है। कार्यभार के दबाव को प्रबंधित करने के लिए कोहली को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ मौजूदा दौरों से आराम दिया गया है। भारत अब एशिया कप में अपने पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है। पहले देखें कोहली का लुक-

 

 

बता दें कि विराट विंडीज और आयरलैंड दौरे से राहत मिलने के बाद एशिया कप 2023 में सीधे पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले होने की संभावना है। एशिया कप के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज और उसके बाद क्रिकेट विश्व कप की शुरूआत हो जाएगी। इस बार विश्व कप भारत में ही हो रहा है। ऐसे में विराट कोहली से फैंस इस बार भी बड़ी पारियों की उम्मीद कर रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News