विराट कोहली ने बनाया यह विश्व रिकॉर्ड, सभी बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2020 - 05:04 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : विराट क्रिकेट के मैदान में हर रोज नए रिकॉर्ड बनाते जा रहें हैं जिन्हें तोड़ना बाकी के बल्लेबाजों के लिए कठिन चुनौती होगी। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में एक ओर कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 22 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। 

PunjabKesari

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेजी से 22 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। विराट ने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में सिडनी के ग्राउंड में हासिल किया। विराट ने मैच में जैसे ही अपना 78वां रन पूरा किया वैसे ही वह इस रिकॉर्ड पर काबिज हो गए। विराट ने टेस्ट, वनडे और टी20 में मिलाकर 22 हजार रन पूरे किए हैं।

विराट इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 हजार रन पूरे करने वाले पांचवे खिलाड़ी और तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने 40 पारियों में खेलकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। विराट से पहले डेसमंड हैन्स, विव रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा यह कमाल दिखा चुके हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

3077 - सचिन तेंदुलकर
2208 - रोहित शर्मा
2000 - विराट कोहली *
1660 - एमएस धोनी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News