रणजी नहीं खेलनी तो इंग्लैंड में काऊंटी क्रिकेट खेलें विराट कोहली : संजय मांजरेकर

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 08:47 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट में इस वक्त स्टार खिलाड़ियों के रणजी ट्रॉफी में खेलने या न खेलने की बातें चर्चा में बनी हुई है। जहां एक तरफ ऋषभ पंत और रोहित शर्मा अपनी घरेलू टीमों की ओर से खेलने का अंदेशा दे चुके हैं तो वहीं, विराट कोहली के मामले में अभी भी संशय बने हुआ है। इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने शुक्रवार को संघर्षरत विराट कोहली से इंग्लैंड में होने वाली अहम टेस्ट सीरीज से पहले फॉर्म हासिल करने के लिए इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में खेलने का आग्रह किया। भारत और इंग्लैंड जून-जुलाई में चार टेस्ट मैचों में आमने-सामने होंगे और कोहली हाल ही में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अपनी किस्मत में बदलाव के लिए बेताब होंगे।

 

Ranji trophy, Virat Kohli, county cricket, Sanjay Manjrekar, cricket news, रणजी ट्रॉफी, विराट कोहली, काउंटी क्रिकेट, संजय मांजरेकर, क्रिकेट समाचार

 

मांजरेकर ने कोहली को टेस्ट शुरू होने से पहले अंग्रेजी परिस्थितियों में रेड-बॉल क्रिकेट में कुछ जरूरी अभ्यास हासिल करने पर जोर दिया। मांजरेकर ने कहा कि कोहली को काफी रेड-बॉल क्रिकेट खेलने की जरूरत है। इंग्लैंड में पहला टेस्ट जून में होगा, जबकि काउंटी चैंपियनशिप अप्रैल में शुरू होगी। वह पुजारा की तरह काउंटी टीम में शामिल हो सकते हैं और बहुमूल्य मैच अभ्यास हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत शुरुआती टेस्ट मैचों में उनके प्रदर्शन का मूल्यांकन कर सकता है। यदि सकारात्मक संकेत हैं, तो वह जारी रख सकते हैं। लेकिन आखिरी चीज जो आप चाहते हैं वह है कि कोहली वहां जाएं और संघर्ष न करें, जैसा कि हमने पहले देखा है। यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं होगा। काउंटी क्रिकेट खेलना उनके लिए एक बहुत ही समझदारी भरा कदम हो सकता है।

 

भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी संजय बांगड़ ने कोहली के प्रति अपना समर्थन जताया और इस बल्लेबाज की फिटनेस की बदौलत मजबूत वापसी करने की क्षमता पर भरोसा जताया। बांगड़ ने कहा कि मैं अब भी उनका समर्थन कर रहा हूं। 36 साल की उम्र में भी वह पहले की तरह फिट हैं। उनकी फिटनेस का स्तर उल्लेखनीय है और मेरा मानना है  कि वह उच्चतम स्तर पर खेलना जारी रख सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News