Virat Kohli ने दिखाई खेल भावना, इस कारण रन लेने से कर दिया मना, Video
punjabkesari.in Friday, May 27, 2022 - 08:32 PM (IST)

खेल डैस्क : आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालिफायर में जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम राजस्थान रॉयल्स के सामने थी तो बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली खेल भावना दिखाने के कारण चर्चा में आ गए। अपनी पारी में महज 7 रन बनाने वाले विराट कोहली ने राजस्थान के तेज गेंदबाज ट्र्रेंट बोल्ट की पहली ही ओवर का सामना किया था।
ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने स्क्वायर लेग की ओर पुश कर रन लिया। बटलर ने गेंद को रोका और तेज तर्रार शॉट नॉन स्ट्राइक एंड पर फेंक दी। गेंद विकेट की बजाय रन ले रहे कोहली के पैड से लगकर दिशा बदल गई।
कोहली रन ले सकते थे लेकिन उन्होंने खेल भावना के कारण हाथ उठाकर इससे इंकार कर दिया। इसके बाद स्टेडियम में प्रशंसकों ने ऊंची आवाज के साथ विराट के इस कदम का स्वागत किया। देखें वीडियो-
Check out Spirit of Cricket ft. Virat Kohli on IPL 2021: https://t.co/AlFmeZO4F4
— jasmeet (@jasmeet047) May 27, 2022
बता दें कि विराट कोहली के लिए आईपीएल का यह सीजन उनके नाम अनुसार नहीं रहा है। विराट ने 16 मैचों में 22 की औसत से 341 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक जरूर निकले हैं लेकिन कोई बड़ी यादगारी पारी नहीं।