IND v AUS : वनडे में सबसे तेज 12 हजारी बनने के लक्ष्य के साथ उतरेंगे विराट कोहली

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 06:59 PM (IST)

सिडनी : भारतीय कप्तान और रन मशीन विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में सबसे तेज 12 हजारी बनने के लक्ष्य के साथ उतरेंगे। भारतीय कप्तान को क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सबसे प्रबल दावेदार माना जाता है। विराट के पास वनडे सीरीज में सबसे तेज 12 हजारी बनाने का मौका रहेगा। वह अभी इस उपलब्धि से मात्र 133 रन दूर हैं। तीन मैचों की इस सीरीज में विराट इस उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं।

सीरीज में 133 रन बनाते ही विराट वनडे में 12 हजार रनों के शिखर पर पहुंचने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। विराट के पास वनडे में सबसे तेज 12 हजारी बनाने का भी मौका रहेगा और इस मामले में वह मास्टर ब्लास्टर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। सचिन ने 12 हजार रनों तक पहुंचने के लिए 300 पारियां खेली थीं और 13 साल 73 दिन का समय लगाया था। विराट के अभी 248 मैचों से 11867 रन हैं और उन्होंने 239 पारियां खेली हैं।

विराट ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 18 अगस्त 2008 को की थी और एकदिवसीय क्रिकेट में उन्हें अभी 12 साल से कुछ अधिक समय हुआ है। इस आधार पर वह सचिन के पारियों और समय के दोनों रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। वनडे में अब तक पांच खिलाड़ियों ने 12 हजार रन पूरे किये हैं। सचिन ने 463 मैचों में 18426 रन, श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 404 मैचों में 14234 रन, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 375 मैचों में 13704 रन, श्रीलंका के सनत जयसूर्या ने 445 मैचों में 13430 रन और श्रीलंका के माहेला जयवर्धने ने 448 मैचों में 11867 रन बनाए हैं।

इस महीने पांच नवम्बर को अपना 32वां जन्मदिन मनाने वाले विराट इस सीरीज का दूसरा मैच खेलते ही वनडे में 250 मैच भी पूरे कर लेंगे और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह आठवें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत में अब तक सचिन, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरभ गांगुली, युवराज सिंह और अनिल कुंबले ने 250 या उससे अधिक वनडे खेले हैं। विराट के पास इस दौरे में तीनों फॉर्मेट में 22 हजार रन पूरे करने का भी मौका रहेगा। विराट के अभी तीनों फॉर्मेट में कुल 416 मैचों से 21901 रन हैं। उन्हें इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए मात्र 99 रनों की जरूरत है।

तीनों फॉर्मेट में कुल सर्वाधिक रनों का रिकॉडर् सचिन के नाम है जिन्होंने 664 मैचों में 34357 रन बनाये हैं। विराट इस मामले में वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा को पीछे छोड़ सकते हैं जिनके नाम 22358 रन हैं। विराट तीनों फॉर्मेट में कुल शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग की बराबरी कर सकते हैं या उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं। इस मामले में पोंटिंग के कुल 560 मैचों से 71 शतक हैं जबकि विराट के 416 मैचों से 70 शतक हैं। विराट ने टेस्ट में 27 और वनडे में 43 शतक बनाये हैं। विराट का टी-20 में कोई अंतररष्ट्रीय शतक नहीं है और इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 94 रन है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News