ना कोहली और ना ही गिल, वीरेंद्र सहवाग ने इन्हें बताया IPL 2023 के टॉप-5 बेस्ट बल्लेबाज

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 03:59 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में कई अनुभवी बल्लेबाजों के साथ-साथ युवा बल्लेबाजों ने करिशमाई पारियां खेली हैं। इस सीजन हर दूसरा ग्रुप मैच रोमांच से भरा हुआ था और शुभमन गिल, रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी, डेवोन कॉनवे जैसे धाकड़ बल्लेबाजों ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से आईपीएल के रोमांच को बड़ा दिया। इन्हीं बल्लेबाजों के इस सीजन में प्रदर्शन के आधार पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने पांच खिलाड़ी चुने है, जिनको सहवाग इस सीजन के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मानते हैं। सहवाग ने अपनी लिस्ट में शुभमन गिल, फाफ डु प्लेसी और विराट कोहली जैसे टोप स्कोरर बल्लेबाजों को अजगह नहीं दी है। उनका कहना है कि ओपनिंग बल्लेबाजों को रन बनाने के काफी मौके मिलते हैं, इसलिए उन्होंने अपनी लिस्ट में एक ही ओपनर बल्लेबाज को जगह दी है।

सहवाग ने इस सीजन के 5 बेस्ट बल्लेबाज

वीरेंद्र सहवाग ने अपने क्रीकबज से बात करते हुए इस सीजन के अपने टॉप-5 बेस्ट बल्लेबाज चुने, उन्होंने रिंकू सिंह, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल, सूर्युकुमार यादव और हेनरिक क्लासेन को इस सीजन के बेस्ट बल्लेबाज चुना है। 

सहवाग ने कहा, ” मेरे 5 पांडव, क्रिकेट के पांडव। इस सीजन आईपीएल के मेरे पसंदीदा 5 बल्लेबाजों मे मैं ओपनर्स को नहीं चुन रहा हूँ, क्योंकि उनको ओपनिंग करते हुए रन बनने के बहुत से मौके मिलते है। मेरे दिमाग मे पहला बल्लेबाज रिंकू सिंह है। आपके दिमाग मे ऐसा खिलाड़ी नहीं आएगा, जिसने लगातार पाँच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई हो। एकमात्र बल्लेबाज रिंकू ने ऐसा किया है। दूसरे नंबर पर मिडल ऑर्डर बल्लेबाज शिवम दुबे है।"

वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा , “मेरा तीसरा पिक एक ओपनर है। मुझे उसका नाम लेना ही पड़ेगा, क्योंकि उसने शानदार बल्लेबाजी की है और इसी वजह से मैं उसे चुन रहा हूं। वो बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल है। इसके बाद स्काई (सूर्युकुमार यादव) का नाम है। सूर्यकुमार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मे जीरो बना रहे है, लेकिन इस सीजन में उन्होंने तूफ़ानी बल्लेबाजी की है।” इस लिस्ट में पांचवा बेस्ट बल्लेबाज सहवाग ने हेनरिक क्लासेन को चुना है, क्लासेन ने हैदराबाद के लिए मिडल ऑर्डर में अहम भूमिका निभाई है। 

सहवाग के द्वारा चुने गए 5 बेस्ट बल्लेबाज का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन

1. रिंकू सिंह- 14 मैच, 474 रन ( औसत 59.25, स्ट्राइक रेट 149.53)
2. शिवम दुबे- 15 मैच, 386 रन ( औसत 35.09, स्ट्राइक रेट 158.05)
3. यशस्वी जायसवाल- 14 मैच, 625 रन (औसत 48.08, स्ट्राइक रेट 163.61)
4. सूर्यकुमार यादव- 16 मैच, 605 रन (औसत 43.21, स्ट्राइक रेट 181.14)
5. हेनरिक क्लासेन -12 मैच, 448 रन (औसत 49.78, स्ट्राइक रेट 177.08)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News