एम्बरोज पर क्रिस गेल की तल्खी से भड़के विवियन रिचडर्स, कही यह बात

punjabkesari.in Friday, Oct 15, 2021 - 07:31 PM (IST)

एंटीगा : महान बल्लेबाज सर विवियन रिचडर्स का कहना है कि कर्टली एम्बरोज की उपलब्धियां कम नहीं है और उसे अपनी राय रखने का हक है और क्रिस गेल को उनकी राय का सम्मान करना सीखना चाहिए, भले ही वह उसके पक्ष में नहीं हो। गेल के आलोचक एम्बरोज ने वेस्टइंडीज में एक रेडियो चैनल से कहा कि गेल को टी-20 विश्व कप में टीम की अंतिम एकादश में जगह पक्की मानकर नहीं चलना चाहिए क्योंकि पिछले 18 महीने में फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इस पर गेल ने उन पर बरसते हुए कहा कि अस्सी और नब्बे के दशक का यह पूर्व तेज गेंदबाज नकारात्मक व्यक्ति है और वह उनका सम्मान नहीं करते। एम्बरोज के पहले अंतरराष्ट्रीय कप्तान रहे रिचडर्स ने कहा कि यह कर्टली की ईमानदार टिप्पणी है और उसे अपनी राय रखने का हक है। उसकी उपलब्धियां भी क्रिस गेल से कम नहीं रही हैं। 

उन्होंने कहा कि जब ऐसा कोई व्यक्ति राय देता है जो खेल का लीजैंड रहा हो तो आपको उसका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा- मैं क्रिस की जगह होता तो मैं सकारात्मक नजरिये से इसे लेता क्योंकि सिर्फ कर्टली की नहीं बल्कि कई लोग होंगे जो गेल के आलोचक होंगे। मेरा भी यही मानना है कि अंतिम एकादश में उसकी जगह पक्की नहीं है। पिछले 18 महीने में अंतरराष्ट्रीय ही नहीं ,लीग क्रिकेट में भी वह कुछ खास नहीं कर पाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News