वॉलीबॉल स्टार kayla simmons ने बेड से शेयर की इंस्टा. वीडियो, फैंस ने भरी आंहें
punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 11:28 PM (IST)
खेल डैस्क : पूर्व वॉलीबॉल स्टार और मदमस्त मॉडल कायला सिमंस (kayla simmons) ने बीती रात अपने बैड से एक इंस्टाग्राम वीडियो पोस्ट डाली है जिसे उनके फैंस देखते ही रह गए। अपनी कातिलाना अदाओं के कारण कायला सिमंस ने सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की अच्छी खासी फौज तैयार की है जो उनकी एक माद्दक फोटो पर अपना सबकुछ लुटाने को तैयार रहते हैं। जब वह दुनिया भर में यात्रा करती है तो वह अपने फैंस को भी अपडेट रखती है।
बहरहाल, कायला की वायरल वीडियो में वह ग्रे टॉप, चश्मा और एक नेकलेस पहने दिख रही हैं। कायला इस साल सारे विदेशी स्थानों पर गई है, जिसकी शुरुआत हवाई से हुई थी। उम्मीद है कि कायला ने ऐसे ही किसी डेस्टिनेशनल से अपनी कातिलाना अदाएं दिखाते हुए वीडियो अपलोड की हैं।
कायला यूरोप के दौरे पर रही और इस दौरान उन्होंने दुनिया की खोज की। लॉस एंजिलिस की स्टार ने जापान ने पूरी मस्ती की और उसके बाद जापान भी पहुंचीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को अपडेट रखा। उन्होंने हर जगह लेविश पार्टियों की झलक दिखाई। और साथ ही साथ अपने बदलते मूड से भी फैंस को परिचित कराया।
फैंस को और खुश करने के लिए उन्होंने अपना ओनली फैन अकाऊंट भी चलाया है। इसमें वह कुछ डॉलर लेकर फैंस के साथ अपने निजी अनुभव शेयर करती हैं। आजकल वैसे भी मॉडल्स में पैसे कमाने के लिए ओनली फैन अकाऊंट बनाना आम हो गया है। कायला भी इस राह पर चलकर शोहरत के साथ पैसा भी कमा रही हैं।