वीवीएस लक्ष्मण ने स्वीकार किया NCA का पद, SRH ने भी की इसकी पुष्टि
punjabkesari.in Monday, Nov 15, 2021 - 08:17 PM (IST)

बेंगलुरु : पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख की भूमिका स्वीकार करने की खबर सामने आई है। आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की ओर से इस संबंध में पुष्टि की गई है जिसके लक्ष्मण मेंटर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने फ्रेंचाइजी को सूचित किया है कि उन्होंने एनसीए का नेतृत्व करने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है, जिसे द्रविड़ ने हाल ही में भारतीय टीम के मुख्य कोच नियुक्त किए जाने तक संभाला था।
लक्ष्मण ने हालांकि इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने भी अनौपचारिक तौर पर बताया है कि वीवीएस लक्ष्मण एनसीए के नए अध्यक्ष होंगे। उल्लेखनीय है कि लक्ष्मण सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर के रूप में अपनी भूमिका से इस्तीफा दे चुके हैं और हितों के टकराव से बचने के लिए किसी कमेंट्री पैनल का हिस्सा नहीं होंगे या अखबारों के लिए कॉलम नहीं लिखेंगे। यह भी समझा जाता है कि लक्ष्मण की नियुक्ति चार दिसंबर को कोलकाता में होने वाली बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) से पहले हो जाएगी।