47 साल के हुए ''वेरी वेरी स्पेशल'' लक्ष्मण, भारत को दिला चुके हैं कई ऐतिहासिक जीत

punjabkesari.in Monday, Nov 01, 2021 - 12:47 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण को जब भारतीय टीम मुश्किल में होती थी तब वह मैदान में अकेले डट जाया करते थे। जिस वजह से उन्हें अपने खेल के दिनों में ही 'वेरी वेरी स्पेशल' लक्ष्मण का टैग मिला। वीवीएस लक्ष्मण आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। लक्ष्मण ने अपने करियर में कई यादगार पारियां खेलीं हैं पर साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडेन गार्डन में खेली उनकी 281 रन की पारी टेस्ट क्रिकेट की सबसे यादगार पारियों में से एक हैं। आईए जानते हैं लक्ष्मण की यादगार पारियों के बारे में - 

साल 2001 में खेली वेरी वेरी स्पेशल पारी 

कोलकाता के ईडेन गार्डन में 2001 में ऑस्ट्रेलिया ने 445 रन बनाए जिसके जवाब में भारत की पहली पारी 171 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने भारतीय टीम को फॉलोऑन दे दिया। भारत की शुरूआत फिर खराब रही और सभी को लगा भारत इस मैच को बड़े अंतर से हार जाएगा। पर बल्लेबाजी के लिए वीवीएस लक्ष्मण ने राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर 376 रन की साझेदारी बनाई। लक्ष्मण ने दूसरी पारी में 281 की रन की पारी खेली जो उस समय किसी भी भारतीय बल्लेबाज की टेस्ट में सबसे बड़ी पारी थी। उनकी इस पारी के बदौलत ही भारत ने इडेन गार्डन में ऐतिहासिक जीत हासिल की।

साल 2010 में दर्द के बावजूद की बल्लेबाजी 

लक्ष्मण ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और यादगार पारी खेली जो भारतीय फैंस को हमेशा याद रहेगी। भारत को जीत के लिए 216 रन की जरूरत थी। पर टीम ने अपने शुरूआत बल्लेबाज गंवा दिए थे और एक बार फिर पूरा दारोमदार लक्ष्मण पर आ गया था। लक्ष्मण ने भी फैंस को निराश नहीं किया और दर्द के बावजूद बल्लेबाजी करते रहे। लक्ष्मण ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को एक विकेट से जीत दिलाई।

साल 2012 में क्रिकेट को कहा अलिवदा

वीवीएस लक्ष्मण ने साल 2012 में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। लक्ष्मण ने भारत के लिए 134 टेस्ट और 86 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने भारत के लिए क्रमश : 8,781 और 2,338 रन बनाए। वीवीएस लक्ष्मण के नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हैं देखें -

फॉलो-ऑन में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी

281: वीवीएस लक्ष्मण
200: दिलीप सरदेसाई
180: राहुल द्रविड़
172: पोली उमरीगर
157: दिलीप वेंगसरकर

रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सर्वाधिक रन 

1415: वीवीएस लक्ष्मण (1999-00)
1340: राहुल दलाल (2019-20)
1331: मिलिंद कुमार (2018-19)
1321: श्रेयस अय्यर (2015-16)
1310: प्रियांक पांचाल (2016-17)

ईडन गार्डन में लक्ष्मण का रिकॉर्ड


1217 - रन
110.63 - औसत
281 - सर्वोच्च स्कोर
5 - शतक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News