गांगुली के BCCI अध्यक्ष बनने को लेकर पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण ने किया ये ट्वीट

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 11:22 AM (IST)

नई दिल्ली: चैम्पियन बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने मंगलवार को कहा कि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के मार्गदर्शन में भारतीय क्रिकेट निश्चित तौर पर तरक्की करेगा। भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे खेल चुके गांगुली ने सोमवार को मुंबई में बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा। उनका 23 अक्टूबर को होने वाली बोर्ड की सालाना आम बैठक में निर्विरोध चुना जाना तय है। 

PunjabKesari
लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘सौरव गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की बधाई। मुझे इसमें कोई शक नहीं कि उनकी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट तरक्की करेगा। नई भूमिका के लिएशुभकामनायें दादा।' गांगुली ने जवाब में लिखा, ‘शुक्रिया वीवीएस। आपका योगदान काफी अहम रहेगा।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News