वलटेरी बोटास ने जीती सत्र की पहली एफवन रेस आस्ट्रेलियाई ग्रां प्री

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2020 - 09:24 AM (IST)

स्पीलबर्ग: मर्सीडीज के वलटेरी बोटास ने रविवार को सत्र की पहली फार्मूला वन रेस आस्ट्रियाई ग्रां प्री का खिताब जीता जबकि विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन को पांच सेकेंड की ‘टाइम पेनल्टी' के कारण चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। इस रेस में तीन बार एक सेफ्टी कार की वजह से बाधा पहुंची तथा 20 में से नौ ड्राइवर रेस पूरी नहीं कर पाए।

इनमें रेड बुल्स के मैक्स वर्सटापेन और अलेक्सांद्र अलबोन भी शामिल थे। हैमिल्टन को ओवरटेक करने के प्रयास में अलबोन बाहर हो गये थे जिसका नुकसान ब्रिटिश ड्राइवर को भी हुआ। हैमिल्टन को इस टक्कर के लिए जिम्मेदार माना गया और उन पर पांच सेकेंड की पेनल्टी लगी। इससे पहले शनिवार को क्वालीफाईंग की घटना के कारण उन पर तीन स्थान ग्रिड की पेनल्टी भी लगी थी। ऐसे में मर्सीडीज के उनके साथी बोटास ने पोल पोजीशन से शुरुआत की जबकि हैमिल्टन ग्रिड में पांचवें स्थान पर थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News