फेडरर के खिलाफ बासेल क्वाटर्र से हटे वावरिंका
punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2019 - 07:11 PM (IST)

बासेल : स्विटजरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका ने पीठ की चोट के कारण हमवतन रोजर फेडरर के खिलाफ बासेल टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष एकल क्वाटर्रफाइनल से नाम वापस ले लिया है। पुरूष एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में वावरिंका को अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो के खिलाफ 6-3, 3-6, 7-5 से संघर्षपूर्ण जीत हासिल हुई।
पीठ की चोट से जूझ रहे 34 वर्षीय स्विस खिलाड़ी ने अपने क्वाटर्रफाइनल मुकाबले से हटने का फैसला कर लिया जिसमें उन्हें हमवतन स्विस मास्टर फेडरर के खिलाफ खेलना था। वावरिंका ने कहा, ‘मुझे दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि मेरी पीठ में काफी दर्द है और मैं अगले मैच में नहीं खेल सकूंगा। मैंने अगले मैच से हटने का फैसला कर लिया है।'
शीर्ष वरीय फेडरर टूर्नामेंट में 10वें खिताब के लिए खेल रहे हैं जिन्हें शनिवार को होने वाले सेमीफाइनल में वाकओवर मिल गया है। प्रशंसकों को वावरिंका और फेडरर के बीच 27वीं भिड़ंत देखने की उम्मीद थी। हालांकि फेडरर पहले ही जीत के दावेदार माने जा रहे थे जिनका वावरिंका के खिलाफ 23-3 का एकतरफा रिकार्ड है।