पूर्व बल्लेबाज ने लगाई भारतीय टीम की क्लास, कहा- टीम उस मुश्किल स्थिति में खेलने की आदी नहीं
punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 11:46 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा है कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में हार के बाद स्पिन के खिलाफ भारत का खेल बेहद खराब हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को भारत को चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट में 9 विकेट से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई।
अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए चोपड़ा ने कहा कि स्पिन खेलने में भारत वास्तव में खराब हो गया है। उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी टीम स्पिन के खिलाफ संघर्ष करती है, तो भारत भी करता है। चोपड़ा ने कहा, 'स्पिन के खिलाफ खेलना बेहद खराब हो गया है। अगर स्पिन के खिलाफ हमारा प्रदर्शन ऐसा रहा तो हमारी स्थिति खराब होने वाली है। एक बात तय है कि अगर विपक्षी टीम स्पिन खेलने में सक्षम नहीं है, तो हम भी स्पिन को अच्छी तरह से नहीं खेलते।'
उन्होंने आगे कहा कि स्पिन के खिलाफ पूरी भारतीय टीम का औसत 2021 से कम हो गया है। चोपड़ा ने कहा, 'अगर हम 2021 से शुरू करें, अगर हम पिछले तीन साल की कहानी की बात करें तो आप पाएंगे कि हम बेहद साधारण रहे हैं। हर किसी का औसत स्पिन के खिलाफ आधे से भी कम हो गया है।'
पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि भारत सपाट पिचों पर बहुत अधिक टी20 और वनडे क्रिकेट खेलता है और इसलिए वे स्पिन के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। चोपड़ा ने कहा, 'हम स्पिन को अच्छी तरह से क्यों नहीं खेल रहे हैं? क्योंकि हम सपाट पिचों पर ज्यादा टी20 और वनडे क्रिकेट खेलते हैं। उसी पिच पर सलामी बल्लेबाजों ने 225 रन की साझेदारी की थी।'
चोपड़ा ने कहा कि बल्लेबाजी तब मुश्किल हो जाती है जब गेंद मुड़ने लगती है और नीची रहती है क्योंकि टीम उस मुश्किल स्थिति में खेलने की आदी नहीं होती है। चोपड़ा ने कहा, 'हम वनडे में दोहरा शतक लगा रहे हैं और टी20 में शतक लगा रहे हैं, हम रोजाना ऐसे हालात में खेलते हैं। इसलिए जब गेंद मुड़ने लगती है और नीची रहती है तो बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है और हम उस कठिन स्थिति में खेलने के अभ्यस्त नहीं हैं।' भारत चौथे और अंतिम टेस्ट में 9 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
CM आवास में आयोजित बैठक में नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, JDU के विधानसभा प्रभारियों की टीम को किया भंग

Recommended News

दत्तात्रेय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी

Parivartini Ekadashi: आज करें ये उपाय, श्री हरि की कृपा से खुशियां खटखटाएंगी आपका द्वार

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नए सर्वेक्षण में खुलासा, बाइडेन लोकप्रियता मामले में ट्रंप से 10 अंक पिछड़े

अनंत चतुर्दशी के दिन इस शुभ योग में करें बप्पा का विसर्जन, मनचाहा वरदान देंगे विघ्नहर्ता