हमें श्रीलंका को स्लेज करने की जरूरत नहीं है, हमारी बॉडी लैंग्वेज उन्हें डराने के लिए काफी है : पांड्या

punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2023 - 01:15 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: पिछले साल की निराशा को दूर करते हुए, भारतीय टीम को नए साल की एक मजबूत शुरूआत करने की उम्मीद होगी। भारतीय टीम साल के शुरूआत में पड़ोसी देश श्रीलंका के साथ तीन मैचों की टी20 और तीन ही मैचों की वनडे सीरीज खेनले जा रही है। श्रीलंका अपने भारत दौरे पर पहले टी20 सीरीज में हिस्सा लेगी और इस सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार यानी आज खेला जाना है। भारतीय टीम का टी20 सीरीज में नेतृत्व हार्दिक पांड्या करेंगे। टी20 सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे दिग्गज शामिल नहीं होंगे। ये तीनों वनडे सीरीज में टीम के साथ जुड़ेंगे।

वहीं, टी20 सीरीज में बड़े नामों की गैरमौजूदगी में युवा प्रतिभाओं को खुद को साबित करने का मौका होगा। हालांकि श्रीलंका टीम मेजबान देश को जरा भी संभलने का मौका नहीं देना चाहेगी, जिसने पिछली बार आखिरी टक्कर में एशिया कप के दौरान भारत को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। लेकिन, इस सीरीज में कप्तान हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका को बिल्कुल भी हल्के में न लेने की बात कही है।

PunjabKesari

इस सीरीज में भारत के पास पिछली हार का बदला लेने का मौका है, लेकिन पंड्या ने साफ कर दिया कि उनकी टीम इस इरादे से मुकाबले में नहीं उतरेगी। हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत विपक्ष के लिए चीजों को चुस्त-दुरुस्त रखेगा और उन खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिन्होंने पिछली बार भारत को हार सामना करवाया था।

हार्दिक ने कहा, 'हम किसी भी चीज को निपटाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं, हम बस अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते हैं। लेकिन हां, मैं सुनिश्चित करता हूं कि उन्हें लगेगा कि वे भारत में भारत से खेल रहे हैं। इसलिए हमें जाकर उन्हें स्लेज करने की जरूरत नहीं है, हमारी बॉडी लैंग्वेज उन्हें डराने के लिए काफी है और एशिया कप में हमारे से जीत को दूर ले जाने वाले सभी खिलाड़ियों को मैं रोकने के लिए उत्सुक हूं।"

श्रीलंका के खिलाफ सभी मैचों का शेड्यूल

T20 सीरीज
3 जनवरी : पहला T20, मुंबई
5 जनवरी : दूसरा T20, पुणे
7 जनवरी : तीसरा T20, राजकोट

वनडे सीरीज
10 जनवरी : पहला वनडे, गुवाहाटी
12 जनवरी : दूसरा वनडे, कोलकाता
15 जनवरी : तीसरा वनडे, केरला


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News