हमें बीच के ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाना होगा : अफगान कोच ट्रॉट
punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2024 - 06:00 PM (IST)
बेंगलुरू : अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा है कि उनके गेंदबाजों को तीसरे और आखिरी टी20 मैच में भारतीय बल्लेबाजों पर बीच के ओवरों में दबाव बनाना होगा। अफगानिस्तान तीन मैचों की श्रृंखला के पहले दो मैच हार चुका है। ट्रॉट ने तीसरे मैच से पूर्व कहा, ‘मैं चाहूंगा कि कल हम पूरे 40 ओवर अच्छा प्रदर्शन करें और बीच के ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाएं।' उन्होंने कहा, ‘हमें जून में विश्व कप खेलना है तो ऐसा करना होगा।'
अफगानिस्तान को स्टार स्पिनर राशिद खान की कमी खली है जिनकी वापसी को लेकर टीम प्रबंधन हड़बड़ी नहीं दिखाना चाहता। ट्रॉट ने कहा, ‘हम उसकी चोट को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि वह सौ फीसदी फिट हो। इस तरह की सर्जरी के बाद वापसी में हड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। उसे समय देना जरूरी है और वह काफी मेहनत कर रहा है।'
अपने बल्लेबाजों की नाकामी पर कोच ने कहा कि उन्होंने पिछले कुछ अर्से में टी20 क्रिकेट कम खेला है। उन्होंने कहा, ‘हमने हाल ही में ज्यादा टी20 खेला नहीं है। हमने 50 ओवरों का विश्व कप और एशिया कप खेला और उससे पहले एक श्रृंखला खेली। उम्मीद है कि हम जल्दी लय पकड़ेंगे।'