हमें हर टीम से कड़ी टक्कर मिलेगी: मनप्रीत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2019 - 10:53 PM (IST)

भुवनेश्वर: भारतीय हाॅकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने मंगलवार को यहां कहा कि एफआईएच पुरूष सीरीज के फाइनल में भाग लेने वाले सभी देशों से उन्हें कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। गुरूवार से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम है और कप्तान ने कहा कि खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से पहले कई पहलुओं पर काम किया है।

मनप्रीत ने कप्तानों के संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम टूर्नामेंट के लिए तैयार है और उम्मीद कर रहे कि हर टीम से हमें कड़ी टक्कर मिलेगी क्योंकि ओलंपिक कोटा दांव पर लगा होगा।' टूर्नामेंट में शीर्ष दो स्थानों पर रहने वाली टीमें 2020 तोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन के अगले दौर के लिए क्वालीफाई करेगी। यहां के कलिंगा हाकी स्टेडियम में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में सभी आठ टीमें मैक्सिको, अमेरिका, रूस, उज्बेकिस्तान, पोलैंड, दक्षिण अफ्रीका, जापान और भारत की नजरें शीर्ष दो में रहने की होगी।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News