वेलिंग्टन की पिच बनी भारतीय बल्लेबाजों के लिए पहेली, जानिए अग्रवाल ने क्या कहा

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 04:13 PM (IST)

वेलिंगटन: भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शुक्रवार को कहा कि बेसिन रिजर्व की पेचीदा पिच पर खेलना काफी कठिन है और अपना पहला टेस्ट खेल रहे न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन की जबर्दस्त सटीक गेंदबाजी ने भारत के बल्लेबाजों की मुश्किलें और बढा दी। भारत ने वर्षाबाधित पहले दिन पांच विकेट 122 रन पर गंवा दिए। अग्रवाल ने कहा, ‘यहां हवा काफी तेज रफ्तार से बह रही है। आपको मैदान पर सही सामंजस्य बिठाना होता है। बतौर बल्लेबाज यह आसान नहीं है, खासकर पहले दिन।' उन्होंने कहा, ‘एक बल्लेबाज को कभी महसूस नहीं होता कि आप जम चुके है। लंच के बाद भी मुश्किल आ रही थी।' 

PunjabKesari
मयंक जैमीसन की तारीफ करते हुए कहा, ‘उसने शानदार गेंदबाजी की और सही दिशा में गेंद डाली। उसने नयी गेंद का बखूबी इस्तेमाल किया और हमें परेशान करता रहा।' अग्रवाल ने कहा, ‘विकेट में नमी होने के कारण भी उसे मदद मिल रही थी। बल्लेबाज को उछाल का सामना करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने पड़ रहे थे जो आसान नहीं थे।' 

कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने कहा कि पिच की नमी और असमान उछाल दोनों ने बल्लेबाजों की मुश्किलें बढाई। भारत के चार बल्लेबाज फुल लैंग्थ गेंद पर विकेट गंवा बैठे लेकिन अग्रवाल ने कहा कि परेशानी की वजह ऐसी गेंदें नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘सिर्फ फुल लैंग्थ गेंदें ही परेशान नहीं कर रही थी । ऐसी गेंद बार बार डालते रहे तो बल्लेबाज के लिये आसानी ही हो जाती है। मिला जुलाकर लगातार अच्छी गेंदबाजी करने से ही उन्हें सफलता मिली।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News