ये क्या? टॉस हारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोहित शर्मा बस इतने कदम दूर !

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 07:19 PM (IST)

खेल डैस्क : भले ही कहा जाता है टॉस जीतने का मतलब मैच जीतना नहीं होता। लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए तो टॉस जीतना भी मुश्किल होता जा रहा है। दुबई के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के तहत खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में वह लगातार 11वीं बार टॉस हार गए। भारत अब लगातार 14 वनडे टॉस हार चुका है जबकि रोहित शर्मा बतौर कप्तान लगातार 11वां टॉस। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दौरान भी कप्तान सूर्यकुमार यादव तीनों टॉस हारे थे। 


एकदिवसीय मैचों में किसी कप्तान द्वारा सर्वाधिक लगातार टॉस हार
12 बार : ब्रायन लारा, वेस्ट इंडीज (अक्टूबर 1998 - मई 1999)
11 बार : पीटर बोरेन, नीदरलैंड्स (मार्च 2011 - अगस्त 2013)
11 बार : रोहित शर्मा, भारत (नवंबर 2023 - मार्च 2025)
एक और गलत कॉल और रोहित लारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। दो और के साथ वह क्रिकेट में सबसे अधिक टॉस हारने वाले कप्तान बन जाएंगे। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भी रोहित अब तक टॉस जीत नहीं पाए हैं। सेमीफाइनल से पहले तीनों लीग मैचों में रोहित ने टॉस मिस किया।


खराब फार्म नहीं छोड़ रही पीछा 
रोहित ने भले ही इंग्लैड के खिलाफ  वनडे सीरीज के दौरान 119 रन बनाए थे लेकिन उसके बाद से वह कोई अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। उसके बाद से रोहित 1 बनाम इंग्लैंड, 41 बनाम बांग्लादेश, 20 बनाम पाकिस्तान, 15 बनाम न्यूजीलैंड, 28 बनाम ऑस्ट्रेलिया रन ही बना पाए हैं। क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित के वनडे करियर का अभी कुछ तय नहीं है तो ऐसे में वह खराब याद के साथ विदाई लेते नजर आते हैं।


बहरहाल, मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के अर्धशतकों की बदौलत 3 गेंदें शेष रहते सभी 10 विकेट के नुकसान पर भारत को 265 रन का लक्ष्य दिया। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 3 जबकि वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने 8वें ओवर तक दोनों ओपनर्स शुभमन गिल और रोहित शर्मा का विकेट गंवा लिया था। 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
ऑस्ट्रेलिया : कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर संघा 
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News