WTC Final में किस टीम को होगा ज्यादा फायदा? जोंटी रोड्स ने कही यह बात

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 10:31 PM (IST)

नई दिल्ली : धुरंधर पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स का मानना है कि लॉडर्स पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को तेज गेंदबाजों से बहुत फायदा नहीं होने वाला है। लॉडर्स पर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 11 से 15 जून तक खेला जाएगा और जरूरत पड़ने पर 16 जून रिजर्व दिन होगा। रोड्स ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि दक्षिण अफ्रीका को कोई फायदा मिलेगा। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों को खेलने की आदत है। उनके पास तेज गेंदबाजों की बैटरी है जिनका सामना दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को करना है। उन्होंने कहा कि मैं नहीं कहूंगा कि हमें कोई फायदा मिलने वाला है।

 

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों का सामना करने की आदत है और इसे देखते हुए यह शानदार मुकाबला होगा। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने इस विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में शानदार प्रदर्शन किया है। कैगिसो रबाडा ने 8 मैचों में 37 और मार्को जानसेन ने 7 मैचों में 29 विकेट लिए। रोड्स का मानना है कि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट का ग्राफ ऊपर की ओर जा रहा है। उन्होंने कहा कि सफलता से सफलता मिलती है। 


लंबे समय से दक्षिण अफ्रीका आईसीसी रैंकिंग में बीच में था। दक्षिण अफ्रीका में रग्बी सबसे लोकप्रिय है क्योंकि हमने लगातार विश्व चैम्पियनशिप जीती है।  उन्होंने कहा कि मैंने भारत में बतौर खिलाड़ी और कोच देखा है कि कैसे सफलता से खेल की लोकप्रियता बढ़ती है। मुझे उम्मीद है कि एसए 20 जैसे टूर्नामेंटों से और टेस्ट टीम के प्रदर्शन में दक्षिण अफ्रीका में भी क्रिकेट का ग्राफ ऊपर जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News