Viral Girl : भारत-पाक मैच से चर्चा में आई फरयाल वकार कौन हैं, जानें

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 08:46 PM (IST)

खेल डैस्क : फरयाल वकार पाकिस्तान के मैचों के दौरान स्टैंड में देखे जाने के बाद से चर्चा में आ गई है। दुबई में भारत के खिलाफ खेल के दौरान जब कैमरे की उनपर नजर गई तो उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फैंस ने उनकी तुलना बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और प्रीति जिंटा से की। फरयाल का क्रिकेट के प्रति जुनून काफी पुराना है। बीते दिनों उन्होंने एक इंटरव्यू में खेल और अपने पसंदीदा क्रिकेट सितारों के प्रति अपने प्यार को साझा किया था। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Murtaza Ali Shah (@murtazaviews)

 

 


विरासत से पाकिस्तानी, सऊदी अरब में जन्मी और दुबई में पली-बढ़ी फरयाल ने कभी खुद के ऐसे सुर्खियों में आ जाने की कल्पना नहीं की थी। वर्तमान में आरआईटी दुबई विश्वविद्यालय में अकादमिक क्षेत्र में कार्यरत फरयाल के पास एक ही संस्थान से स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों डिग्री हैं। फरयाल ने अपनी लोकप्रियता बढ़ने पर कहा कि यह अवास्तविक लगता है। मैं पिछले कुछ वर्षों से टिकटॉक वीडियो बना रहा हूं, लेकिन पिछले कुछ दिनों में जो हुआ है वह बेहद पागलपन भरा, बहुत जबरदस्त, लेकिन सकारात्मक तरीके से हुआ है। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Faryal Waqar (@_faryalwaqar)

 

 

फरहाल ने कहा कि मैं झूठ नहीं बोल सकती। मेरा फोन पिछली दो रातों से बंद हो रहा है। मुझे अपने नोटिफिकेशन को साइलेंट मोड पर रखना पड़ा। भारत से मिल रहा प्यार अविश्वसनीय है। मुझे नहीं पता था कि वीडियो इतना वायरल हो जाएगा। मैं बेहद खराब गेम से बाहर आकर भावुक हो गई थी। बता दें कि उक्त वीडियो वायरल होते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण, कृति सेनन और प्रीति जिंटा से उनकी तुलना की।

 

View this post on Instagram

A post shared by Murtaza Ali Shah (@murtazaviews)


फरयाल, जो स्वयं एक बॉलीवुड प्रशंसक हैं, मिली प्रतिक्रियाओं से खुश थीं। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो, आपने जिन भी अभिनेताओं का उल्लेख किया है, हम उन्हें वर्षों से टीवी पर देख रहे हैं। मुझे उनमें से हर एक बहुत पसंद है, खासकर दीपिका। मैं दीपिका का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। सच तो यह है कि मेरी तुलना उनके जैसी खूबसूरत शख्स से की जा रही है-यह सौभाग्य की बात है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News