57 गेंदें, 137 रन, कौन है हैदराबाद की ये नई सनसनी, 3 मैचों में ठोक चुका 12 छक्के
punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 11:37 PM (IST)

खेल डैस्क : सनराइजर्स हैदराबाद इस बार ताबड़तोड़ बल्लेबाजों की कतार लेकर आईपीएल 2025 में पहुंचा है। अगर किसी कारण ऊपरी लाइन नहीं भी चलती तो उनके पास मध्यक्रम में ऐसे बल्लेबाज है जोकि मैच का नक्शा पलट सकते हैं। रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। हैदराबाद ने जब 37 रन पर ही ईशान, ट्रेविस, अभिषेक जैसे प्लेयरों की विकेट गंवा दी तो पिच पर आए अनिकेत वर्मा ने 37 गेंदों पर 71 रन बनाकर हैदराबाद को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
अनिकेत का इस सीजन में प्रदर्शन शानदार रहा है। वह आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। पहले नंबर पर 2 मैचों में रिकॉर्ड 13 छक्के लगाकर निकोल्स पूरन बने हुए हैं। पूरन के नाम ही ऑरेंज कैप (145) भी है। दूसरे नंबर पर अनिकेत वर्मा है जिन्होंने अब तक खेले 3 मैचों में 12 छक्के लगाए हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर है जोकि 9 छक्के लगा चुके हैं।
7 (3) : पहला मैच बनाम राजस्थान
राजस्थान के खिलाफ उन्होंने डेब्यू मैच की दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़ा। जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
36 (13) : दूसरा मैच बनाम लखनऊ
लखनऊ सुपर जायंट्स खिलाफ वह शानदार रहे। उन्होंने एक के बाद एक 5 छक्के जड़ रहे। उनका स्ट्राइक रेट 276.92 रहा।
71 (41) बनाम दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जब हैदराबाद का स्कोर 37 रन पर 4 विकेट था तो अनिकेत ने अपना टैलेंट दिखाया। वह एक छोर पर खड़े रहे और 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 71 रन बनाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
यानी अनिकेत तीन मैचों में केवल 57 गेंदें खेलकर 137 रन बना चुका है। उनकी स्ट्राइक रेट 220 से भी ऊपर चल रही है।
🆒 Under Pressure 🧊
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2025
Aniket Verma is dealing in just sixes and is closing on his half-century 💪
Updates ▶️ https://t.co/L4vEDKzthJ#TATAIPL | #DCvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/8KYjx2O14x
मध्य प्रदेश के 23 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज अनिकेत वर्मा अपने निडर रवैये के कारण चर्चा में आए हैं। एलएसजी के खिलाफ उन्होंने मध्य-क्रम में फिनिशर का रोल निभाया। उन्होंने ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन जैसे खिलाड़ियों वाली सनराइजर्स हैदराबाद की विस्फोटक बल्लेबाजी का भार संभाला है। आईपीएल से पहले उन्होंने केवल एक घरेलू टी20 खेला था। मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में वह शानदार रहे थे। हैदराबाद के लिए जब अभ्यास मैच खेले गए तो उन्होंने 16 गेंदों पर 46 रन बनाकर प्लेइंग इलेवन में जगह बना ली।