आरसीबी क्यों नहीं जीत पाती आईपीएल का खिताब, आशीष नेहरा ने बताया कारण

punjabkesari.in Sunday, Nov 08, 2020 - 05:17 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू आईपीएल के एलिमिनेटर राउंड में हैदराबाद से हारकर आईपीएल से बाहर हो गई है। इस वजह से टीम पर और टीम के कप्तान विराट कोहली पर सवाल उठाए जा रहें हैं। अब इस मुद्दे पर आरसीबी के पूर्व तेज गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा ने टीम के गिरते प्रदर्शन और आईपीएल ना जीत पाने का राज बताया है। 

आशीष नेहरा ने कहा कि आरसीबी की टीम हर साल ऑक्शन में नए खिलाड़ियों को खरीदती है और पुराने खिलाड़ियों को रिटेन नहीं करती। यही कारण है कि आरसीबी का प्रदर्शन लगातार नीचे गिरता जा रहा है और वह आईपीएल खिताब नहीं जीत पा रही है। आरसीबी की टीम में विराट और डीविलियर्स के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं दिखता।  

नेहरा ने कहा आरसीबी टीम पर कहा कि आईपीएल ऑक्शन में दो या तीन खिलाड़ियों को आप पूरी टीम बदल नहीं सकते। आपको उन खिलाड़ियों के साथ दो या तीन साल अपने साथ रखना होगा क्योंकि टीम बनाना एक लंबी प्रकिया जिसे आप बनाने में जल्दबाजी नहीं कर सकते है। 

गौर हो कि आईपीएल के एलिमिनेटर राउंड में आरसीबी टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। जिस कारण विराट और उनकी कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहें हैं। इस साल आरसीबी आईपीएल खिताब के दावेदारों में से एक थी लेकिन लगातार हार के कारण टीम सिर्फ एलिमिनेटर राउंड तक ही सफर कर पाई और इस बार भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई। 


 

Raj chaurasiya

Related News

भारत में 36 में से 2 ही टेस्ट जीता न्यूजीलैंड, केन विलियमसन ने बताया कारण

सूर्यकुमार ने इसलिए कैच पकड़ा क्योंकि... ऋषभ पंत ने बताया कारण

विराट कोहली के इनकम टैक्स ने आईपीएल के 3 सबसे महंगे खिलाड़ियों को किया शर्मिंदा

भारत को ऑस्ट्रेलिया में हराना क्यों है मुश्किल, मार्नस लाबुशेन ने बताई बड़ी वजह

रिकी पोटिंग ने माना आईपीएल मेगा नीलामी में हुई थी बड़ी गलतियां, पंत का नाम भी लिया

टी20 विश्व कप में भारत को UAE में मिलेगा फायदा, मिताली राज ने कारण भी बताया

पाकिस्तान में बांग्लादेश की जीत के हीरो लिटन दास ने खोला राज- भारत में क्या रणनीति अपनाएंगे

नीरज चोपड़ा एक सेंटीमीटर से खिताब से चूके, डायमंड लीग फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे

भारत के सूर्या गांगुली नें जीता वेंसस्लाव-रुतार शतरंज का खिताब

भारत ने जीता एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, फाइनल में चीन को हराया