WI vs AUS 1st ODI : ऑस्ट्रेलिया की बड़ी जीत, गेंदबाजों ने भी मचाया धमाल

punjabkesari.in Friday, Feb 02, 2024 - 05:47 PM (IST)

खेल डैस्क : मेलबर्न के मैदान पर खेले गए पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 8 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की है। टेस्ट सीरीज में भले ही विंडीज ने शेमर जोसेफ के 7 विकेटों की बदौलत सीरीज ड्रा करवा ली थी। लेकिन वनडे में उनकी गैर-हाजिरी का ऑस्ट्रेलिया टीम ने भरपूर फायदा उठाया। इससे पहले विंडीज टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कार्टी 88 तो रोस्टन चेज के 59 रनों की बदौलत 231 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने जोश इंगलिस, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ के अर्धशतकों की बदौलत जीत हासिल कर ली।

 

विंडीज की शुरूआत खराब रही थी। एलिक (5) और जस्टिन (1) जल्दी आऊट हो गए। इसके बाद कीसी कार्टी ने एक छोर संभाला। लेकिन शाई होप 12, केवल होज 11 तो हेडन वॉल्श 20 रन बनाकर ही आऊट हो गए। विंडीज पारी को कार्टी और रोस्टन चेज ने संभाला। दोनों ने 110 रन की पार्टनरशिप का स्कोर 169 तक पहुंचाया। रोस्टन चेज ने जहां 67 गेंदों पर 59 रन बनाए तो वहीं, 108 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 88 रन बनाए।


ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए जेवियर बार्टलेट सबसे किफायती गेंदबाज रहे। उन्होंने 8 ओवर में मात्र 17 रन देकर 4 विकेट निकाल लिए। इसके अलावा सीन एबॉट ने 42 रन देकर 2 तो कैमरून ग्रीन ने 40 रन देकर 2 विकेट लिए। एडम जंपा 10 ओवर में 56 रन देकर एक विकेट निकालने में सफल रहे।


जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड का विकेट गंवा दिया था। लेकिन इसके बाद जोस इंगलिस ने 43 गेंदों पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 65 रन बनाए। कैमरून ग्रीन ने 104 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 77 तो कप्तान स्टीव स्मिथ ने 79 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 79 रन बनाकर मात्र 38.3 ओवर में अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News