WI vs IND, 3rd ODI : क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा भारत, मैच से पहले जानें जरूरी बातें
punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2022 - 12:23 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज शाम 7 बजे पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन्स पार्क ओवल में खेला जाएगा। भारत ने सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त बनाई हुई और आज के मुकाबले में क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगा। वहीं वेस्टइंडीज ये मैच अपनी साख बचाने के लिए खेलेगा।
हेड टू हेड
कुल मैच - 138
भारत - 69 जीते
वेस्टइंडीज - 63 जीते
नो रिजल्ट - 4
टाई - 2
पिच रिपोर्ट
पिच ने पहले दो एकदिवसीय मैचों में बल्लेबाजों की मदद की है और इस स्थिरता में भी यही उम्मीद है। स्कोर का पीछा करने वाली टीम को अपेक्षाकृत सपाट सतह का फायदा होगा।
मौसम
दिन में तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा और रात में यह 25 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। दिन में उमस 75 प्रतिशत के आसपास रहेगी और रात में बढ़कर 85 प्रतिशत हो जाएगी। बारिश की संभावना लगभग 66 प्रतिशत है।
संभावित प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज : शाई होप (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, शमरह ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स, हेडन वॉल्श
भारत : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, अवेश खान/अर्शदीप सिंह