इंग्लैंड से मिली हार के बाद विंडीज को लगा एक और झटका, ICC ने लगाया जुर्माना

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 07:19 PM (IST)

दुबई : इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगा में रविवार को खेले गए पहले महिला वनडे में विंडीज को हार के बाद एक और झटका लगा। दरअसल, धीमी ओवर गति के कारण विंडीज की टीम पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पैनल के मैच रेफरी डेवोन हेल्स ने यह जुर्माना लगाया क्योंकि विंडीज ने निर्धारित समय में दो ओवर कम किए थे। 

खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के धीमी ओवर गति से जुड़े अनुच्छेद 2.22 के अनुसार निर्धारित समय में ओवर पूरे न करने पर खिलाड़ियों पर प्रति ओवर की दर से उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 307 रन बनाने के बाद विंडीज को 142 रन से शिकस्त दी। आईसीसी के बयान के अनुसार वेस्टइंडीज की कप्तान हैली मैथ्यूज ने यह जुर्माना स्वीकार कर लिया है और इसलिए इस मामले में आगे सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News