रणजी खिताब जीतना पुजारा के लिए सच्चा सम्मान होगा : उनादकट

punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2023 - 07:13 PM (IST)

कोलकाता : सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने बुधवार को कहा कि रणजी ट्रॉफी खिताब जीतना उनकी टीम के दिग्गज क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के लिए सच्चा सम्मान होगा जो आस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। उनादकट ने बंगाल के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी फाइनल की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘जब उसने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था तो मैं वहां मौजूद था। मैं भी तब टीम का हिस्सा था। मैंने उसके रवैये और नैतिकता में बहुत अधिक अंतर नजर नहीं आता। रणजी ट्रॉफी जीतना हमारी तरफ से उसके लिए सच्चा सम्मान होगा।'' 

उन्होंने कहा कि जब वह भी राष्ट्रीय टीम के साथ थे तो पुजारा और रविंद्र जडेजा के साथ अपनी रणजी टीम की प्रगति पर करीबी नजर रखे हुए थे। उनादकट ने कहा, ‘‘यहां तक कि क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल पर भी हम तीनों की करीबी नजर थी। उन्होंने टीम के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं। उम्मीद है कि हम अच्छी क्रिकेट खेलकर उन्हें गौरवान्वित करेंगे।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News