Women''s Asia Cup : भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से, इतनी तारीख को होगा मैच

punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 10:27 PM (IST)

कुआलालंपुर : भारतीय महिला टीम अगले महीने बांग्लादेश के सिलहट में शुरू होने वाले महिला टी20 एशिया कप में सात अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) अध्यक्ष जय शाह ने मंगलवार को यह घोषणा की। एक अक्टूबर से शुरू होने वाले इस 15 दिवसीय टूर्नामेंट में 7 टीमें हिस्सा लेंगी।

टूर्नामेंट राउंड रॉबिन के आधार पर खेला जाएगा जिसमें शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। इसमें भाग लेने वाली टीमें भारत, पाकिस्तान, मेजबान बांग्लादेश, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), थाईलैंड और मलेशिया हैं। तालिबान के सत्ता में आने के बाद से अफगानिस्तान की कोई महिला टीम नहीं है।

भारत अपने अभियान की शुरूआत श्रीलंका के खिलाफ करेगा। फिर भारतीय टीम 3 अक्टूबर को मलेशिया और 4 अक्टूबर को यूएई से भिड़ेगी। लगातार 2 दिन खेलने के बाद टीम 7 अक्टूबर को पाकिस्तान के सामने होगी। भारत राउंड रॉबिन मैच में 8 अक्टूबर को बांग्लादेश और 10 अक्टूबर को थाईलैंड से खेलेगा। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम 10 दिन में 6 लीग मैच खेलेगी। फाइनल 15 अक्टूबर को होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News