ओलंपिक में महिला हॉकी टीम को मिलेगी मदद : एक्का

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 06:20 PM (IST)

नयी दिल्ली : भारतीय महिला हॉकी टीम की डिफेंडर दीप ग्रेस एक्का ने गुरुवार को कहा कि भारतीय रक्षापंक्ति में अनुभव और युवा का अच्छा मिश्रण है जिससे टीम को तोक्यो ओलंपिक में फायदा मिलेगा। भारतीय टीम ने हाल में शीर्ष टूर्नामेंटों में अच्छे परिणाम हासिल किये थे। इनमें 2018 में एशियाई खेलों में रजत पदक जीतना और लगातार दूसरी बार ओलंपिक में जगह बनाना शामिल है। एक्का ने कहा कि टीम के रक्षण को मजबूत करने के लिये अनुभवी खिलाड़ी युवा खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं।

एक्का ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा- यह बहुत अच्छा है कि हमारी रक्षापंक्ति में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन है। हम युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं ताकि उनके खेल में और निखार आए। मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी महीनों में हमारी रक्षापंक्ति और मजबूत हो जाएगी। उन्होंने कहा- मजबूत रक्षापंक्ति से किसी भी टीम को मदद मिलती है और अगर हमारा रक्षण मजबूत रहा तो इससे भारतीय टीम को ओलंपिक जैसे बड़े टूर्नामेंटों में मदद मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News