वुमंस टी-20 चैलेंज : ये 5 विदेशी खिलाड़ी भी दिखाएंगी जलवा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 04, 2020 - 03:04 PM (IST)

नई दिल्ली : वुमंस टी-20 चैलेंज आईपीएल के दौरान ही चार नवंबर से शुरू हो जाएगा। टूर्नामेंट में चार मैच होंगे जिसमें तीन टीमें मौजूदा चैंपियन सुपरनोवाज, पिछले साल का उप विजेता वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स भाग लेंगी। नौ नवंबर को फाइनल होगा। टूर्नामेंट में श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की खिलाड़ी भी भाग ले रही हैं। आइए जानते हैं टूर्नामैंट में किन पांच विदेशी खिलाडिय़ों पर सबसे ज्यादा नजरें रहेंगी।

चमारी अटापट्टू (सुपरनोवा)

Women T20 Challenge, 5 foreign Players, वुमंस टी 20 चैलेंज, Chamari Attapattu, Sophie Ecclestone, Diandra dotin, Daniel wyatt, Nathakkan Chatham
श्रीलंका की महिला टी 20 आई टीम की वर्तमान कप्तान चमारी अटापट्टू 135.08 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाती हैं। उन्होंने 85 मैचों में 1,646 रन बनाए हैं। वह शारजाह में बल्लेबाजी के अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाने में सक्षम हैं।

सोफी एक्लेस्टोन (ट्रेलब्लेजर)

Women T20 Challenge, 5 foreign Players, वुमंस टी 20 चैलेंज, Chamari Attapattu, Sophie Ecclestone, Diandra dotin, Daniel wyatt, Nathakkan Chatham
ट्रेलब्लेजर्स में दुनिया की नंबर 1 गेंदबाज इंग्लैंड की 21 वर्षीय सोफी एक्लेस्टोन भी है। टी -20 विश्व कप में उन्होंने 15.1 ओवरों में 3.23 की शानदार इकॉनमी से रन दिए थे। सोफी ट्रेलब्लेजर्स के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।

डिंड्रा डॉटिन (ट्रेलब्लेजर)

Women T20 Challenge, 5 foreign Players, वुमंस टी 20 चैलेंज, Chamari Attapattu, Sophie Ecclestone, Diandra dotin, Daniel wyatt, Nathakkan Chatham
वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर टी-20 में 100 छक्के लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं। अपने तेज बल के साथ डॉटिन टीम के निचले क्रम की रीढ़ साबित हो सकते थे। उन्हें वुमन क्रिस गेल भी कहा जाता है।

डेनिएल व्याट (वेलोसिटी)

Women T20 Challenge, 5 foreign Players, वुमंस टी 20 चैलेंज, Chamari Attapattu, Sophie Ecclestone, Diandra dotin, Daniel wyatt, Nathakkan Chatham
डेनियल व्याट इंग्लैंड की आलराउंडर है। टी-20 विश्व कप में डेनियल ने चार पारियों में 42 रन बनाए, जिसमें 11.75 की औसत और 102.7 की स्ट्राइक रेट शामिल थी।

नत्थाकन चैथम (ट्रेलब्लेजर)

Women T20 Challenge, 5 foreign Players, वुमंस टी 20 चैलेंज, Chamari Attapattu, Sophie Ecclestone, Diandra dotin, Daniel wyatt, Nathakkan Chatham
महिला टी-20 चैलेंज में पदार्पण करने वाली पहली थाई क्रिकेटर हैं - नट्टखान चैथम। वह अपने देश के लिए टी 20 विश्व कप में अर्धशतक दर्ज करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं। चैथम ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए महज चार पारियों में 83.73 की स्ट्राइक रेट और 25.75 की औसत से 103 रन बनाए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News