महिला टी-20 का विश्व रिकॉर्ड, अंजलि ने 0 रन पर चटकाए 6 विकेट

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 07:40 PM (IST)

पोखरा : नेपाल की अंजलि चंदा ने सोमवार को 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में मालदीव के खिलाफ महिला टी20 मैच में बिना कोई रन दिए छह विकेट लेकर नया इतिहास रच दिया। पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में किसी गेंदबाज ने बिना कोई रन दिए 6 विकेट लिए हैं। नेपाल ने 10 विकेट से मैच जीता। जीत के लिए 17 रन का लक्ष्य पांच गेंद में ही हासिल कर लिया।

इससे पहले रिकार्ड मलेशिया की मास एलिसा के नाम था जिसने चीन के खिलाफ जनवरी में चार ओवर में 3 रन देकर छह विकेट लिए थे। अंजलि ने 2.1 ओवर में बिना कोई रन दिए छह विकेट लिए। मालदीव की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 10.1 ओवर में 16 रन पर आऊट हो गई। करूणा भंडारी ने दो विकेट लिए जबकि दो बल्लेबाज रन आऊट हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News