विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप – जू वेंजून विश्व खिताब की ओर , क्या गोरयाचकिना करेंगी वापसी ?

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2020 - 07:09 PM (IST)

ब्लादिवोस्टोक ,रूस ( निकलेश जैन ) फीडे विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप अब अपने अंतिम निर्णायक राउंड के करीब पहुँच गयी है और आज खेले गए 11 वे राउंड के ड्रॉ होने के साथ मौजूदा विश्व महिला शतरंज चैम्पियन चीन की जू वेंजून खिताब पुनः हासिल करने के बेहद करीब पहुँच गयी है । राय लोपेज ओपेनिंग के बर्लिन डिफेंस में हुए इस मुक़ाबले में रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना नें काले मोहरो से काफी प्रयास किया पर मैच 40 चालो में अनिर्णीत रहा ।

PunjabKesari

अंतिम राउंड के पहले वेंजून 6 अंक बनाकर तो उनकी प्रतिद्वंदी रूस की गोरयाचकिना 5 अंक बनाकर खेल रही है और अगर अगले राउंड में मुक़ाबला ड्रॉ रहा या जू वेंजून जीती तो वह पुनः विश्व चैम्पियन बन जाएंगी और अगर गोरयाचकिना जीती तो उस स्थिति में दोनों खिलाड़ियों के 6 अंक हो जाएंगे और विश्व चैम्पियन का चुनाव टाईब्रेक मतलब रैपिड और ब्लिट्ज़ मुकाबलो से तय होगा ।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News