हॉकी: हिरोशिमा फाइनल्स के लिए महिला टीम घोषित

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2019 - 05:17 PM (IST)

नई दिल्ली: हॉकी इंडिया (एचआई) ने बुधवार को एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स हिरोशिमा -2019 के लिए भारतीय महिला टीम घोषित कर दी जिसकी कप्तानी रानी को सौंपी गयी है जबकि उप कप्तान की भूमिका में सविता होंगी।  ग्रप ए में भारत के अलावा पॉलैंड, उरूग्वे और फिजी हैं जबकि ग्रुप बी में जापान, चिली, रुस और मैक्सिको शामिल है।

भारत अपने अभियान की शुरुआत उरूग्वे के साथ खेलकर शुरु करेगा। टीम में अनुभवी गोलकीपर सविता और रजनी इतिमारु को लिया गया है जबकि डिफेंडर में दीप ग्रेस एक्का, निशा, गुरजीत कौर, सलीमा टेटे और सुनिता लाकड़ा को शामिल किया गया है। मिडफील्डर्स में मोनिका, निकी प्रधान, लिलिमा मिंज, नेहा गोयल और सुशीला चानु पुखरंबम को टीम में जगह दी गई है तथा रानी, वंदना कटारिया, नवजौत कौर, नवनीत कौर और लालरेमसियामी और ज्योती को फॉरवडर् लाइन के लिए टीम में शामिल किया गया है।        

भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच शुअडर् मरीने ने कहा, ‘यह टीम अनुभवी और युवा खिलाड़ियों की टीम है जिससे यह बेहद संतुलित है। मिडफील्ड में निशा ने चोटिल रीना खोकर की जगह ली है। उन्होंने अभ्यास के समय दिखाया कि वह इस स्थान में फिट बैठती हैं। वह अपना अंतररष्ट्रीय पदापर्ण करने जा रही हैं और मुझे विश्वास है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगी।' टीम की तैयारियों पर कोच ने कहा, ‘हमारी तैयारी काफी अच्छी है। हमने हाल ही में स्पेन, मलेशिया और कोरिया का दौरा किया था जहां हमने अलग प्रकार के खेल का प्रदर्शन किया। हमने वो सबकुछ किया है जो हम कर सकते हैं और अब हमारा ध्यान उरूग्वे के साथ होने वाले मैच पर है जहां हम अच्छा प्रदर्शन करके बेहतर शुरुआत करना चाहते हैं।' 

भारतीय टीम इस प्रकार है:

गोलकीपर: सविता (उप कप्तान),  रजनी इतिमारु

डिफेंडर: दीप ग्रेस एक्क, निशा, गुरजीत कौर, सलीमा टेटे, सुनीता लाकड़ा मिडफील्डर्स मोनिका, निकी प्रधान, लिलिमा मिंज, नेहा गोयल, सुशीला चानु पुखारंबम फॉरवडर्  रानी (कप्तान) , वंदना कटारिया, नवजोत कौर,  नवनीत कौर, लालरेमसियामी, ज्योती

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News