चौंथा फीडे ऑनलाइन स्विस शतरंज - कजाकिस्तान की बीबिसारा अस्सायुबाएवा और रूस की गिरया ओलगा पहुंची ग्रां प्री

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 10:50 PM (IST)

मॉस्को ,रूस ( निकलेश जैन) कजाकिस्तान की शीर्ष जूनियर खिलाड़ी और विश्व अंडर 16 नंबर एक खिलाड़ी बीबिसारा अस्सायुबाएवा नें चौंथे फीडे ग्रां स्विस टूर्नामेंट मे शानदार प्रदर्शन करते हुए फीडे स्पीड शतरंज के ग्रां प्री चरण मे अपना स्थान पक्का कर लिया है । उनके साथ रूस की अनुभवी खिलाड़ी गिरया ओलगा भी तीसरे चरण मे पहुँचने मे कामयाब रही है दोनों खिलाड़ियों नें प्ले ऑफ के चरण को पार करते हुए अपना स्थान ग्रां प्री मे पक्का किया है । 
चौंथे स्विस टूर्नामेंट मे 172 शीर्ष महिला खिलाड़ी दुनिया भर से शामिल हुई । यह टूर्नामेंट ऑनलाइन  स्विस 5 + 1 मिनट प्रति खिलाड़ी ब्लिट्ज मुक़ाबले पर खेला गया । नौ राउंड के बाद, शीर्ष आठ खिलाड़ियों ने नॉकआउट चरण में जगह बनाई इसमें शामिल थी  गिरया ओलगा (रूस), ऐलेना टॉमिलोवा (रूस), वैशाली आर (भारत) , मार्गरीटा पोटापोवा (रूस), अंटोनेटा स्टेफ़्नोवा (बुल्गारिया), बीबिसारा अस्सायुबाएवा (कजाकिस्तान), देसी कोरी (पेरू), और नाना दगनिडजे (जॉर्जिया)। 
इसके बाद हुए प्ले ऑफ मे बीबिसारा अस्सायुबाएवा नें पहले भारत की वैशाली को  2-0 से तो फिर रूस की एलेना से 1.5-0.5 से जीतकर शीर्ष दो मे शामिल हो गयी मतलब ग्रां प्री पहुँच गयी ।

PunjabKesari

जबकि रूस की गिरया ओलगा नें पहले जॉर्जिया की नाना को 2-1 से और फिर बुल्गारिया की स्टेफ़्नोवा को 2-1 से पराजित कर ग्रां प्री मे प्रवेश किया । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Related News