कोरोना वायरस संक्रमण के कारण विश्व बैडमिंटन महासंघ ने जुलाई तक सारे टूर्नामेंट स्थगित किए

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 10:17 AM (IST)

नई दिल्ली: विश्व बैडमिंटन महासंघ ने सोमवार को अपने सारे अंतरराष्ट्रीय, जूनियर और पैरा टूर्नामेंट कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मई से जुलाई तक स्थगित कर दिए। इनमें अधिकांश ग्रेड टू और थ्री टूर्नामेंट हैं जिनमें एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर, बीडब्ल्यूएफ टूर और बीडब्ल्यूएफ से मान्य अन्य टूर्नामेंट हैं।

मेजबान सदस्य संघों और उपमहाद्वीपीय परिसंघों से मशविरे के बाद यह फैसला लिया गया। इस दौरान इंडोनेशिया ओपन 2020 भी स्थगित कर दिया गया है। एक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘कोरोना वायरस संक्रमण के कारण ये सारे टूर्नामेंट स्थगित करने पड़े हैं। खिलाड़ियों, उनकी टीम, अधिकारियों और बैडमिंटन समुदाय की सेहत सर्वोपरि है।' पिछले सप्ताह बीडब्ल्यूएफ ने विश्व रैंकिंग और जूनियर रैंकिंग भी फ्रीज (बंद) कर दी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News