वनडे क्रिकेट में अभी भी ‘बेंचमार्क'' है विश्व चैम्पियन इंग्लैंड : फिंच

punjabkesari.in Thursday, Sep 10, 2020 - 05:55 PM (IST)

मैनचेस्टा : इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल के विश्व कप के बाद शुक्रवार को होने वाले पहले एक दिवसीय मैच से पहले आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि विश्व चैम्पियन टीम को हराना टेढी खीर है और इसके लिये दुनिया की हर टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

विश्व कप 2015 जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में फिंच भी थे लेकिन उसमें शामिल माइकल क्लार्क, ब्राड हाडिन और मिशेल जानसन का कैरियर उसके बाद खत्म हो गया। शेन वाटसन ने उसके बाद तीन ही वनडे और खेले। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर नंबर एक के ताज पर कब्जा किया। क्या इंग्लैंड को भी शीर्ष पर बने रहने में उस तरह की दिक्कतें आ रही है, यह पूछने पर फिंच ने कहा, ‘वे अभी भी बेहतरीन वनडे टीम हैं। हमें और दुनिया की हर टीम को उन्हें लगातार चुनौती देनी होगी और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।' 

उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ आप अपना 90 प्रतिशत नहीं दे सकते। आपको उन्हें हराने के लिए शत प्रतिशत देना ही होगा और हम इस चुनौती के लिये बेकरार हैं।' फिंच ने कहा कि इंग्लैंड टीम एक दिवसीय प्रारूप में अभी भी ‘बेंचमार्क' है जिसके पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों दमदार है। उन्होंने कहा, ‘उनके पास अनुभव है और हर क्षेत्र में वे दमदार है। उन्होंने चार साल आक्रामक क्रिकेट खेला जिसकी परिणिति विश्व कप में जीत के साथ हुई।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News