आज होगी विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल मैच के टिकटों की बिक्री, जानें समय

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 05:25 PM (IST)

नई दिल्ली : आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल और फाइनल के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुक्रवार शाम आठ बजे से शुरू हो जाएगी। आईसीसी के बयान के अनुसार भारतीय समयानुसार 15 सितंबर रात आठ बजे से टिकटों की बिक्री शुरू होगी। 

क्रिकेट प्रेमी एवं प्रशंसक आधिकारिक टिकटिंग वेबसाइट टिकट्स.क्रिकेटवल्डर्कप.कॉम पर जाकर विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल के लिए अपनी सीट बुक करा सकते हैं। विश्वकप का पहला सेमीफाइनल 15 नंवबर (बुधवार) को मुंबई के वानखेड स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी तरह दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर (रविवार) को कोलकाता के ईडन गाडर्न्स में खेला जाएगा। 

विश्व कप का फाइनल गुजरात के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जाएगा। विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बंगलादेश, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ़्रीका और श्रीलंका की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News