विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले एन. जगदीशन ने बताया- आखिर क्या चल रहा था मन में
punjabkesari.in Monday, Nov 21, 2022 - 11:36 PM (IST)
चेन्नई : तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने सोमवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 141 गेंद में 277 रन की पारी खेलकर लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद कहा कि मैच के दौरान उनका एकमात्र लक्ष्य पूरे 50 ओवर तक बल्लेबाजी करना था। छब्बीस साल के जगदीशन ने 2002 में ग्लेमोर्गन के खिलाफ सरे के एलिस्टेयर ब्राउन के 268 रन के सर्वाधिक लिस्ट ए स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ा।
जगदीशन ने इस पारी के दौरान भारत की ओर से सर्वाधिक लिस्ट ए स्कोर के रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को भी तोड़ा जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 264 रन बनाए थे। जगदीशन ने इस पारी के बाद कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है। लगातार पांचवें मैच में शतकीय पारी खेलने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि हर मैच में मेरा एकमात्र उद्देश्य 50 ओवर खेलना है। विरोधी टीम कौन है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरे लिए क्रीज पर बने रहना एक प्रक्रिया की तरह है।
तमिलनाडु ने इस मैच में दो विकेट पर 506 रन बनाए जो पुरुष लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वाधिक टीम स्कोर है। पिछला रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था जिसने इस साल की शुरुआत में नीदरलैंड के खिलाफ 4 विकेट पर 498 रन बनाए थे। भारत में लिस्ट ए में पिछला सर्वाधिक टीम स्कोर मुंबई के नाम था जिसने 2021 में जयपुर में पुडुचेरी के खिलाफ 4 विकेट पर 457 रन बनाए थे। ग्रुप सी के इस मैच में तमिलनाडु ने 435 रन से जीत दर्ज की जो लिस्ट ए मुकाबले में जीत का सबसे बड़ा अंतर है। इस 26 साल के खिलाड़ी ने कहा कि वह अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग को सुधारने पर लगातार काम कर रहे है।
Records galore in Bengaluru 🔥🔝
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 21, 2022
Take a look at some magical milestones from the Tamil Nadu innings courtesy of @Jagadeesan_200 & B Sai Sudharsan 👏👏
Follow the match ▶️ https://t.co/LIs4Hkd0gM#ARPvTN | #VijayHazareTrophy pic.twitter.com/wq1Ym0rUcT
उन्होंने कहा कि मैं अपनी बल्लेबाजी और कीपिंग पर काफी काम कर रहा हूं और खासकर अपनी फिटनेस पर। मैं पिछले कुछ समय से ऐसा कर रहा हूं। आखिरकार जब मैं रन बनाता हूं तो मुझे अच्छा लगता है। जगदीशन ने बी साई सुदर्शन के साथ पहले विकेट के लिए 416 रन जोड़े जो लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। सुदर्शन ने 102 गेंद में 19 चौकों और दो छक्कों की मदद से 154 रन बनाए।
उन्होंने सुदर्शन के साथ साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह आश्चर्यजनक रहा है। मुझे साईं के साथ बल्लेबाजी करना पसंद है। हम एक दूसरे के पूरक हैं। हम विकेटों के बीच तेजी से दौड़ लगाते हैं, यह ऐसी चीज है जिसके बारेे में हम वास्तव में अच्छा महसूस करते हैं। हम एक दूसरे के साथ का आनंद लेते हैं।