कोरोना वायरस के कारण विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप स्थगित

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2020 - 04:41 PM (IST)

 सोल: अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में 22 मार्च से होने वाली विश्व टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप को कोरोना वायरस के कारण मंगलवार को स्थगित करने की घोषणा की। आईटीटीएफ ने बयान जारी कर कहा, ‘कोरिया में कोरोना वायरस के कारण खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों की सुरक्षा तथा स्वास्थ्य को देखते हुए बुसान में होने वाले विश्व टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप को 21 जून तक के लिए स्थगित किया जाता है।' 

बुसान में गत शुक्रवार को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने के आने के बाद आईटीटीएफ के सीनियर प्रबंधक, कोरिया टेबल टेनिस संघ (केटीटीए) और बुसान के प्रतिनिधियों के बीच आपात बैठक हुई जिसके बाद यह फैसला लिया गया।  बैठक के बाद आईटीटीएफ की कार्यकारी समिति ने इस टूर्नामेंट को 22 मार्च की जगह 21 से 28 जून तक कराने का फैसला लिया। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के चलते पहले ही 37 टीमों ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News