पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह ने कहा, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अवधि बढ़ानी चाहिए

punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2020 - 01:03 PM (IST)

कराची : पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का आयोजन उसी तरह से करना चाहिए जैसी उसकी योजना बनाई गई थी और इसके लिए उसकी अवधि बढ़ाने में भी गुरेज नहीं करनी चाहिए। कोविड-19 महामारी के कारण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में व्यवधान पड़ा है और रिपोर्टों के अनुसार आईसीसी उन मैचों में अंक बांटने पर विचार रहा है जो नहीं खेले गए हैं।

पूर्व कार्यक्रम के अनुसार चैंपियनशिप का समापन जून – जुलाई 2021 में इंग्लैंड में होने वाले फाइनल से होगा। मिसबाह ने एक यूट्यूब चैनल पर साक्षात्कार में कहा, ‘कोविड-19 के कारण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्रभावित हुई है लेकिन मैं चाहता हूं कि आईसीसी चैंपियनशिप को पूरा करे ओर सभी टीमें अपने मैच खेलें।' उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि मैचों का कार्यक्रम फिर से तय किया जाना चाहिए क्योंकि प्रत्येक टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिये उचित मौका मिलना चाहिए।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News