WPL 2023 : RCB को धूल चटाकर बोली Delhi Capitals की कप्तान मेग लैनिंग, कही यह बात
punjabkesari.in Sunday, Mar 05, 2023 - 10:26 PM (IST)
मुंबई : दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा कि उन्हें अपनी टीम के बल्लेबाजी लाइन अप को देखते हुए रविवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच में बड़ा स्कोर बनाने का भरोसा था और वह मैच से पहले केवल अपनी गेंदबाजी को लेकर चिंतित थी जो कमाल की निकली जिससे उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को 60 रन से पराजित कर दिया।
The @DelhiCapitals complete a 60-run victory over #RCB and are off the mark in the #TATAWPL 👏👏
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 5, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/593BI7xKRy#TATAWPL | #RCBvDC pic.twitter.com/AUd4no3tA3
दिल्ली कैपिटल्स ने लैनिंग के 72 और शेफाली वर्मा के 84 रन से बल्लेबाजों के लिये मददगार पिच पर 223 रन का विशाल स्कोर बनाया। फिर अमेरिकी गेंदबाज तारा नौरिस ने कमाल दिखाते हुए 29 रन देकर पांच विकेट झटक लिए और अपनी टीम को टूर्नामेंट में जीत से शुरूआत कराई।
Innings Break!@DelhiCapitals post a mighty total of 223/2 in the first innings courtesy of fantastic fifties from skipper Meg Lanning & Shafali Verma 👌👌#RCB chase coming up shortly 💪
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 5, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/593BI7xKRy#TATAWPL | #RCBvDC pic.twitter.com/kRMQPCTCd3
बल्लेबाजी लाइन अप में शेफाली, मारिजाने काप और जेमिमा रोड्रिग्स को लैनिंग को अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा था। हाल में आस्ट्रेलिया को आईसीसी टी20 विश्व कप खिताब दिलाने वाली लैंनिग ने मैच के बाद कहा कि हम हमारी गेंदबाजी के बारे में सोच रहे थे लेकिन हम बल्लेबाजी के बारे में ज्यादा चिंतित नहीं थे।
दूसरे छोर पर शेफाली को बल्लेबाजी करते हुए देखना शानदार था। हम पूरे समय बल्लेबाजी करते हुए मुस्कुराते रहे। लैनिंग ने कहा कि टूर्नामेंट की खूबसूरती यह है कि इसमें अलग अलग देशों के खिलाड़ी एक दूसरे के साथ खेल सकते हैं जो इसके अलावा नहीं होता।
The first bowler to take a fifer in the #TATAWPL
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 5, 2023
USA's Tara Norris 🫡
Remember the name! 👏👏
Follow the match ▶️ https://t.co/593BI7xKRy#TATAWPL | #RCBvDC pic.twitter.com/nuU7a0UzL8
लेनिंग ने कहा कि इस टूर्नामेंट की यह अच्छी चीज है कि आपको ऐसे खिलाडिय़ों के साथ खेलने का मौका मिलता है, जिनके खिलाफ आप खेल नहीं पाते। हमें लगा यह अच्छा स्कोर था लेकिन यह बल्लेबाजी के लिये अच्छा विकेट था तो हम जानते थे कि हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। जीत से टूर्नामेंट की शुरूआत करना शानदार है।
मैच में तारा नौरिस को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। नॉरिस ने 29 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे। उन्होंने कहा- खुश हूं, मेग लैनिंग और शेफाली ने बल्ले से अच्छी शुरूआत की और गेंदबाजों ने उनकी योजनाओं के अनुसार गेंदबाजी की। जीत से खुश हूं। पहला विकेट काफी विशेष रहा।