WPL 2023 MI vs UP : हरमनप्रीत की अर्धशतकीय पारी, मुंबई ने यूपी को 8 विकेट से रौंदा
punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2023 - 11:19 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: रविवार को वीमेंस प्रीमियर लीग के मैच में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। यूपी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में मुंबई ने यह लक्ष्य 18वें ओवर की तीसरी गेंद में हासिल कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की सलामी बल्लेबाज हेले मैथ्यूज कुछ खास नहीं कर पाईं और वह मात्र 12 रनों पर ही आउट हो गईं। दूसरी ओर सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने 27 गेंदों में 42 रनों की ताबतोड़ पारी खेली। इसके बाद नेट साइबर ब्रंट ने 31 गेंदों में 45 नाबाद और कप्तान हरमनप्रीत ने 33 गेंदों में 53 नाबाद रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई।
इससे पहले यूपी ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे। यूपी की ओर से कप्तान एलिसा हीली ने 46 गेंदों में 7 चौको और एक छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली। उनके अलावा तहिलया मैकग्रा ने अर्धशतक जमाया, उन्होंने 37 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 59 रन बनाए। यूपी का अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। मुंबई की ओर से सायका इशाक ने सर्वश्रेष्ठ तीन विकेट चटकाए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए बसपा प्रमुख मायावती आज पार्टी नेताओं के साथ करेंगी बैठक

NBER रिपोर्टः ढाका दुनिया का सबसे धीमी गति वाला शहर, इस City की स्पीड है सबसे तेज

महू : पिकनिक मनाने जा रहे स्कूली बच्चों से भरी बस हादसे का शिकार, 15 से ज्यादा बच्चे घायल