WPL 2023, MI vs UP, Eliminator : मैच से पहले पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित प्लेइंग 11 पर डालें नजर
punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2023 - 11:26 AM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स के बीच महिला प्रीमियर लीग का एलिमिनेटर मैच नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भिड़ेगी जो रविवार 26 मार्च को खेला जाएगा।
पिच रिपोर्ट
पिच टी20 क्रिकेट के लिए संतुलित सतह है। यह 10 डब्ल्यूपीएल खेलों से पहली पारी में 144 के औसत के स्कोर के साथ भारतीय स्थानों में सबसे तेज आउटफील्ड में से एक है। दूसरी गेंदबाजी करने वाली टीमों ने टूर्नामेंट में 10 में से आठ मैच जीते हैं इसलिए एलिमिनेटर मैच में टॉस की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
मौसम
नवी मुंबई में तापमान 23 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।
संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस : हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), मेली केर, इस्सी वोंग / क्लो ट्रायॉन, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काज़ी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक
यूपी वारियर्स : देविका वैद्य, एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, सिमरन शेख, पार्शवी चोपड़ा, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़